BPSC परीक्षार्थियों के धरना प्रदर्शन में शामिल होने वााले खान सर (khan sir)को लेकर बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने गंभीर आरोप लगाए थे। विजय सिन्हा ने कहा था कि खान सर छात्रों को भड़का रहे हैं..इसे लेकर वनठइंडिया ने पटना के छात्रों से बात की और उनकी राय जानी..इस दौरान छात्रों ने विजय सिन्हा (Vijay Sinha)पर जमकर निशाना साधा..और खान सर(khan sir) का पक्ष लेते हुए विजय सिन्हा (Vijay Sinha) पर ही कई आरोप जड़ दिए...
#khansir #bpsc #bpscchairman #bpscstudentprotest #bpscteacher